Breaking Newsदेशपटनाबिहार

बिहार ATS की बड़ी कार्रवाई: PFI आतंकी मॉड्यूल मामले में वांटेड मो मुमताज अंसारी को तमिलनाडु से किया गिरफ्तारी

पटना :- बिहार पुलिस की टीम पिछले दस दिनों से चेननई के तिरुवेलूर में कैप कर फरार एन आई ए के अभियुक्त मोहम्मद मुमताज को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर एन आई ए की टीम को सौप दिया गया है। वही इसी कांड के अभियुक्त इरसाद आलम महेशी थाना को गिरफ्तार किया था। फुलवारी सरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले में पहले 14 लोगों को न्यायक हिरासत में भेजा गया है वही अब कर्णाटक के तिरूवल्लूर में छिप कर कारखाने में काम कर रहे आतंकि मॉड्यूल मामले के आरोपी मोहम्मद मुमताज अंसारी की गिरफ़्तारी हुई है।

बिहार पुलिस एटीएस की टीम ने इंटर स्टेट एजेंसियों के सहयोग से गिरफतर किया है, फिलहाल एन आई ए से मिले इनपुट पर बिहार एटीएस आगे की करवाई में जुटी है। वही, पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई कि अंसारी मैट्रिक पास नहीं है और उसके खिलाफ बिहार के किसी भी थाने में कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है। एडीजीपी गंगवार ने मीडियाकर्मियों से कहा, “हम इस पहलू पर गौर कर रहे हैं।” अंसारी के सहयोगी और सह निवासी इरशाद आलम को इसी साल 17 मार्च को फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार किया गया था। उसे भी एनआईए को सौंप दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *