Breaking Newsदेशपटनाबिहार

शेखपुरा में सेक्स रैकेट का खुलासा, 3 जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा; कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद


शेखपुरा :- शेखपुरा जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने समाहरणालय के पास स्थित एक होटल में छापेमारी की जहां कमरे से तीन जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। होटल के कमरे से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिला है। फिलहाल तीन जोड़ों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।बताते चलें कि शेखपुरा का अति व्यस्ततम इलाका चांदनी चौक शेखपुरा कचहरी के सामने यह होटल बाबा रेस्टोरेंट के नाम से संचालित था। बताया यह भी जाता है कि इसमें कई राजनीतिक दिग्गजों के सहयोग से यह गोरखधंधा फल फूल रहा था।

वही, पुलिस को अगले सुबह एक गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने टीम बनाकर होटल में छापेमारी कर दिया गया छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में तीन युवक और तीन युवती को पुलिस ने मौका ए वारदात से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि होटल के मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल शेखपूरा पुलिस आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। इसमें अभी और कई खुलासे की बात भी बताई जा रही है

एसडीपीओ अरबिंद कुमार ने बताया है की गुप्त सूचना मिली थी और कार्रवाई की गई तो इसमें तीन युवक और तीन युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है सभी गिरफ्तार लोगों को शेखपुरा थाना ले जाया जा रहा है विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल बिहार में बहार है और नीतीश कुमार है। एक तरफ जहां नीतीश सरकार अपराध को पूरी तरह से खत्म करने की बात कर रही है जबकि दूसरे और हर दिन हत्या लूट देह व्यापार जैसे धंधा फल-फूल रहे हैं सरकार ऐसे अपराधिक गतिविधि को लगाम लगाने के लिए क्या कदम उठा पाती है देखना लाजमी होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *