बिहार पुलिस ने इस साल 401 मोस्ट वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार किया बरामद।
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी जानकारी...

बाइट :- एडीजी जे एस गैंगवार
पटना :- बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। अपराधी आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले का खुलासा करते हैं तब तक अपराधी नई घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। बावजूद इसके पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। वहीं बिहार पुलिस के विशेष बल द्वारा लगातार वांछित कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि इस वर्ष जनवरी 2023 से अगस्त तक बिहार पुलिस द्वारा गठित विशेष पुलिस बल (एसटीएफ) के द्वारा गिरफ्तार किए गए मोस्ट वांटेड अपराधियों की संख्या 401 है। जिसमें 13 घोषित इनामी, टॉप 10 की संख्या 88, नक्सली 19 और एक इनामी नक्सली है।
एडीजी ने बताया कि एसटीएफ की कार्रवाई मे देसी अग्न्यास्त्रों की बरामदगी 113, पुलिसबल से अभियान के दरम्यान लुटे या छीन लिए गए 5 हथियारों की बरामदगी एके 47- 3, एसएलआर रायफल 1, 303 रायफल 1, डेटोनेटर 13 हजार 806 जो तायदाद नक्सलियों के खराब मनसूबों को दर्शाता है। हालांकि केवल अगस्त महीने एसटीएफ द्वारा किए कार्रवाई में 9 अगस्त को 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी रणवीर यादव उसके सहयोगी लालू यादव और मोहम्मद जावेद को खगड़िया जिले के मानसी थाना एनएच से गिरफ्तार किया गया।
साथ ही 18 अगस्त को कुख्यात वांछित 50 हजार का इनामी अपराधी संजय की गिरफ्तारी मधुबनी में की गई। वहीं गुड्डू और जटा शंकर 25 हजार के इनामी अपराधकर्मी की गिरफ्तारी 15 अगस्त को की गई। विशेष कार्रवाई में तीन नक्सलियों को पकड़ा गया। जिसमें पीएलएफआई नक्सल संगठन के शक्रिय बिनोद और सूर्य देव यादव को 17 अगस्त को मोस्ट वांटेड नक्सली मनोज कोड़ा को एसटीएफ की टीम ने लखीसराय कजरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।