
भागलपुर :- भागलपुर की रक्त वीरांगना समाज सेवी डॉ नसीमा दिलकश को भारत माता अभिनंदन सम्मान 2023 से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें असहाय लोगो की निः स्वार्थ सेवा के लिए भारत माता अभिनंदन संगठन, हरियाणा द्वारा दिया गया हैं। आपको बता दे कि डॉ दिलकश रक्त दान के लिए लोगो की प्रेरणा है। उन्होंने बिना जान पहचान के कई लोगो की जान रक्त दान कर के और करवाकर बचाया है।
भागलपुर के लोग जानते है कि कोई अगर साथ ना दे तो भी एक डॉ नसीमा ही है जो वक्त वेवक्त लोगो को मदद को तैयार रहती है। उनके कहने और मोटीवेशन की बदौलत ना जाने कितने युवा रक्त दान करने को तैयार हो जाते हैं। गरीबों और असहायों की तो एक सहारा डॉ नसीमा है ऐसा लोग कहते है। इन्होंने पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा का निःस्वार्थ उदाहरण समाज में पेश किया है। डॉ नसीमा कई अवॉर्ड से पहले भी नवाजी गई है। उन्होंने यह पुरस्कार अपने बेटे और पति को समर्पित किया है।