
बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के बलिया थाने की पुलिस ने नुरजमापुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज एवं नशेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नुरजमापुर गांव में देसी शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर छापेमारी कर नुरजमापुर निवासी बीनो यादव के पुत्र नाथो यादव को 6 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही पास से नशे की हालत में हंगामा मचा रहे एक नशेड़ी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नशेड़ी की पहचान बेचन चौधरी के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई।