Breaking Newsदेशपटनाबिहार
पटना: दनियावां में नकली सामान की फैक्ट्री का भंडाफोड़।।

पटना : पटना पुलिस और दिल्ली की एश्योर आईपी की टीम ने मिलकर दनियावां में ब्रांडेड कंपनियों की नकली हुई सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली चायपत्ती, टॉयलेट क्लीनर, डाबर आंवला आदि उत्पाद बरामद किए गए। इसके अलावा भारी संख्या में रैपर केमिकल और खाली बोतल भी जप्त किए गए। पुलिस ने जालसाज गिरोह पर मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि गिरोह तक पहुंचने की कवायद जारी है।।