Breaking Newsएक्सीडेंटबिहारमुंगेर

आक्रोशित शहर वासियों ने सड़क हादसे में मारे गए युवकों के शव को जमालपुर मुंगेर मुख्य मार्ग पर रखकर किया जाम

एंबुलेंस से लेकर पहुंचे आठ युवकों के शव को देखते ही पीड़ित परिजनों की चित्कार से गूंज उठा जमालपुर


लालमोहन महाराज मुंगेर की रिपोर्ट।
मुंगेर, सड़क दुर्घटना में काल के गाल में समा गए आधे दर्जन से अधिक युवकों के शव को देख जमालपुर शहर वासी अपना आपा खो बैठे। बुधवार को आक्रोशित शहर वासियों ने जमालपुर मुंगेर मुख्य मार्ग पर मृतकों के शव को रखकर जाम कर दिया। लखीसराय में हुए भीषण सड़क हादसे ने जमालपुरवासियों के लिए सुबह-सुबह बुरी खबर लेकर आई। इस सड़क हादसे में मुंगेर जिले के जमालपुर के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पूरे जमालपुर शहर में शोक की लहर दौड़ गई, वही परिजनों में कोहराम मच गया है। वही इस घटना को सुनते ही आक्रोशित शहर वासियों ने मृतक के शव को लेकर पहुंचे एम्बुलेंस को रोककर जमालपुर मुंगेर मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसडीम शैलेंद्र कुमार सिंह ,एसडीपीओ राजेश कुमार ,जमालपुर बीडीओ नंदकिशोर कुमार सहित पुलिस बलों की टीम पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुंची। पदाधिकारियों ने जाम स्थल पर मौजूद बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मंत्री जदयू नेता शैलेश कुमार ,अविनाश जायसवार, जदयू के प्रदेश महासचिव ओम जय कुमार, जमालपुर राजद नगर अध्यक्ष बम बम यादव ,लोजपा नेता प्रमोद पासवान ,समाजसेवी मनीश मंडल 34 नंबर वार्ड की पार्षद दीपा सिंहा के पति राजन कुमार के समक्ष आक्रोशित शहर वासियों को समझा बुझाकर पीड़ित परिवार को 20हजार रुपए की सहायता राशि व दाह संस्कार के लिए तीन हजार की राशि प्रदान की और 7 दिनों के अंदर 5 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की भी घोषणा की । बताते चलें कि
लोग जब इस घटना को सुनते हैं ,तो अचानक आंखे नम हो जाती है। पीड़ित परिवार को ढांढस देने के लिए आस-पड़ोस के लोग जुटे हुए हैॅ।
बताया जाता है कि अधिकांश युवक दिन में पढ़ाई करते थे और रात्रि में कैटरर्स में काम कर पार्ट टाइम जॉब भी करते थे। जमालपुर के जहाँगीरा नया टोला केशोपुर, लक्ष्मणपुर, नयागांव के युवक सिकंदरा कैटरर्स का काम करने के लिए गया हुआ था। मंगलवार-बुधवार की देर रात्रि कैटरर्स का काम करके एक टेम्पो से रात्रि में जमालपुर लौट रहे थे। लखीसराय-सिकंदरा के एनएच के बिहरौरा के नजदीक अज्ञात वाहन ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस सड़क हादसा में एक ही परिवार के दो-दो सगे भाई की मौत हो गई है। सभी घरों में मातम छाया हुआ है, सभी घटना सुनकर स्तब्ध, हर कोई सांत्वना देते नजर आते है।
इस घटना में जमालपुर थाना क्षेत्र के जहाँगीरा निवासी छितो पासवान का दो पुत्र 24 वर्षीय अमित कुमार, 20 वर्षीय दीवाना कुमार, विरो पासवान का दो पुत्र 24 वर्षीय विकास कुमार एवं अंकित कुमार, धर्मेंद्र पासवान का 18 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार,हीरा पासवान का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, उपेंद्र पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार जगदीशपुर निवासी शंकर पासवान का 24 वर्षीय पुत्र किशन कुमार एव टेम्पो चालक महिसोना निवासी जगदीश गोस्वामी का पुत्र मनोज गोस्वामी की मौत हो गई।इसके साथ ही जहाँगीरा निवासी संजीव पासवान का पुत्र रितिक कुमार, छितो पासवान का पुत्र सागर कुमार, लाखो पासवान का पुत्र साहिल कुमार, विरजू पासवान का पुत्र सावन कुमार वही नयागांव निवासी संजीत कुमार उर्फ संजू गंभीर रूप से घायल है। जिसका ईलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *