Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना DM और SSP की अध्यक्षता में मद्य निषेध की समीक्षा बैठक की गई


पटना :- जिलाधिकारी पटना की अध्यक्षता में मद्य निषेध की समीक्षा बैठक की गई जिसमें जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक सभी पुलिस अधीक्षक निरीक्षक और सभी थाना अध्यक्ष तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी एसडीपीओ,सभी ड्रग इंस्पेक्टर,सहायक आयुक्त पटना,अधीक्षक मद्यनिषेध, पटना जिला आदि बैठक में उपस्थित थे। बैठक में मुख्यतः निम्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।

जब्त शराब आदि जो थाना में रक्षित है और जिसमे कुल 84,464 ली0 शराब का विनष्टीकरण आदेश निर्गत है का कल दिनांक 25.12.2022 ,रविवार को स्पेशल ड्राइव चलाकर सभी सम्बन्धित थाना के उक्त शराब का विनष्टीकरण, सभी SDO पटना जिला कराना सुनिश्चित करेंगे।और बचे शराब कुल 1,39,914 ली0 ,जिनका विनष्टीकरण प्रस्ताव नही भेज गया है,इसे दो दिनों के अंदर जिला समाहर्ता के न्यायालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे।

(2,)जिले के पुलिस थानों में जब्त वाहन कुल 211,जिनका राजसात का प्रस्ताव नही भेजा गया है,उसे अतिशीघ्र भेजना सुनिश्चित करेंगे।

(3) बैठक में उपास्थित सभी ड्रग इंस्पेक्टर,पटना जिला को समाहर्ता महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि पटना जिला के होमियोपैथी तथा आयुर्वेद के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट,डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेल/रिटेल दुकानों की सूची तैयार करे और इसकी जांच अपने नियमो/प्रावधनों के आलोक में अतिशीघ्र करे।इसमें यदि उन्हें सशस्त्र बल और दंडाधिकारी की आवश्यकता हो तो उन्हें जिला स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी पटना द्वारा सभी ड्रग इंस्पेक्टर को एलोपैथ के होलसेल/रिटेल दुकान में जहां सर्जीकल स्प्रिट का रखरखाव और सेल होता है,उसकी भी कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया गया तथा हर स्तर नियमों,प्रावधानों तथा मापदंडों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।इसके अतिरिक्त नशा हेतु प्रयुक्त किये जाने वाली दवाओं आदि दुकानों से बिक्री पर पूरी मुस्तैदी से नजर रखने और इसके दुरुपयोग पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश दिया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा भी सभी ड्रग इंस्पेक्टर को ,सख्ती से कार्रवाई करने के लिए,यदि आवश्यकता हो तो उन्हें थाना स्तर से भी पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने की बात कही गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *