Breaking Newsपटनाबिहार

बिहटा थाना पहुँचे ADG कमल किशोर सिंह सीसीटीएनएस के तहत हो रहे थाने में डिजिटल करण को लेकर किया निरीक्षण

बाइट.1- कमल किशोर सिंह एडीजे बिहार पुलिस

पटना :- बिहार पुलिस में हो रहे डिजिटलकरण को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है इसी कड़ी में पटना जिले के बिहटा थाना में सीसीटीएनएस के तहत हो रहे डिजिटल करण को लेकर बिहार पुलिस के एडीजी कमल किशोर सिंह थाना पहुंचे। जहां पर थाना पहुंचने के बाद थाना के सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार एवं बिहटा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने एडीजे कमल किशोर सिंह का स्वागत किया साथ में एडिशनल एसपी एवं विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

बिहटा थाना पहुंचने के बाद एडीजी कमल किशोर सिंह ने थाने का निरीक्षण किया साथ ही थाने परिसर में लगे तमाम कर्मी एवं पदाधिकारियों से तमाम जानकारियां भी ली।

क्या है सीसीटीएनएस प्रक्रिया बता दे कि CCTNS योजना के तहत थानों को डिजिटलाइज करने का काम तेजी से चल रहा है।बिहार पुलिस 10 साल के डेटा को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने में जुटी है। अपराध और अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल होते ही पुलिस कर्मियों को मोटे मोटे रजिस्टर को पलटने से मुक्ति मिल जाएगी, बस एक क्लिक पर कम्प्यूटर स्क्रीन पर पूरा डेटा आ जाएगा। बिहार पुलिस मुख्यालय का कहना है कि CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) योजना के तहत थानों को डिजिटलाइज करने का काम तेजी से चल रहा है।

बिहार पुलिस मुख्यालय का कहना है- ‘CCTNS परियोजना के तहत बिहार के 894 थानों का काम पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश में शेष कुल 202 थानों को भी CCTNS परियोजना में 2019-20 में शामिल किया गया है। दूसरे चरण में लंबित 202 कार्यालयों में इसका काम किया जाएगा।

बिहार पुलिस का कहना है- ‘लगभग 2000 सिपाहियों, जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं को प्रशिक्षित कर उनसे थानों में CCTNS का काम कराया जा रहा है।’

FIR और केस डायरी सब डिजिटल

बिहार पुलिस मुख्यालय का कहना है कि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम CCTNS के तहत न्यायालयों के साथ इंवेस्टीगेशन किया जा चुका है। एफआईआर, केस डायरी और सीएस सीधे डिजिटल मोड पर न्यायालय में भेजे जाते हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय का कहना है कि राज्य के सभी जिलों में पिछले 10 साल के पुलिस रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। इससे बिहार पुलिस पूरी तरह से डिजिटल मोड पर हो जाएगी। कागजातों को खोजना और अपराध व अपराधियों का मिलान करना भी आसान होगा।

वही थाना के निरीक्षण करने के बाद बिहार पुलिस के एडीजी कमल किशोर सिंह ने कहा कि बिहार पुलिस को डिजिटलकरण को लेकर तैयारी चल रही है इसी कड़ी में पटना जिला पूर्व में काफी पीछे रहा था लेकिन इस बार सीसीटीएनएस योजना के तहत पटना जिले के तमाम थानों का डिजिटलकरण किया जा रहा है जिससे पुलिस को भी काम करने में कोई समस्या नहीं होगी और एक क्लिक में सभी रिकॉर्ड सामने आ जाएगी फिलहाल थाने का निरीक्षण किया गया है और तैयारी भी शुरू की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *