पटनाबिहारमनोरंजन

A 2 कोचिंग ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये, कई छात्रों ने पाई मैट्रिक मे सफलता ।

भागलपुर , क्राइस्टचर्च विद्यालय स्कूल की छात्रा शामीया बखश मैट्रिक परीक्षा में 423 अंक प्राप्त कर स्कूल और ए टु कोचिंग का नाम रौशन किया । मैट्रिक का रिजल्ट जैसे ही प्रकाशित हुआ और शामीया बखश के रिजल्ट के बारे में घर परिवार समाज ने जाना तो बधाई देने वालों का ताता उनके घर में देखा गया। स्कूल की मेधावी छात्र आ रही शामीया के इस बेहतर व सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट से स्कूल प्रशासन भी छात्रा सहित इनके पिता आलम बखश विशेष रुप से बधाई दिए। वही फर्स्ट डिवीजन व बेहतर अंक से उत्तीर्ण हुई छात्रा शामीया कहती है कि शिक्षा के पाठशाला के पहली दहलीज को बेहतर अंक के साथ पास होने के पीछे घर परिवार शिक्षक अरशद एवं अली का अहम योगदान है। इसलिए आगे बढ़कर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा काम करना चाहती हूं जिससे कि समाज जिला का नाम रोशन कर सकूं। इधर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना समाजिक कार्यकर्ता नसीमा दिलकश जी ने की है.

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *