Breaking Newsपटनाबिहार
RPF के महानिरीक्षक(IG) एस मयंक व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार राठौर के निर्देशन अनुसार पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को विशेष रूप से चेकिंग किया जा रहा है
RPF के महानिरीक्षक(IG) एस मयंक व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार राठौर के निर्देशन अनुसार आगामी पांच राज्य में विधान सभा के चुनाव के मध्यनजर पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को विशेष रूप से चेकिंग किया जा रहा है ,तो आज दिनांक 17 /02/ 22 को निरीक्षक प्रभारी RPF पटनाजंक्शन के वी के सिंह द्वारा गठित टीम के द्वारा ट्रैन न 22466डाउन पटना जंक्शन के आगमन पर D1 के कोच के लैट्रिन रुम को चेक किया गया तो चेक के दौरान 240 अदद लावारिस अवस्था में टेट्रा पैक 8pm शराव जिसका कीमत 26400/रुपया पाया गया।जिसे मौके पर जप्त कर अग्रिम कार्रवाई वास्ते जीआरपी पटना को अग्रसारित किया गया।