Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार
बेगूसराय में आम लदे पिकअप वैन से 85 कार्टन विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

बेगूसराय :- बिहार में लगातार शराबबंदी कानून को लागू कराए जाने को लेकर पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। उसी दरमियान मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सुचना पर शुक्रवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर, नयाटोला के पास एक लाइन होटल पर छापेमारी कर शराब लदी पिकअप वैन को बरामद किया। बरामद पिकअप वैन से आम के ढ़ेर में छुपा कर रखी गई 85 कार्टन विदेशी शराब मिला।
वही, मद्य निषेध विभाग के सब इंस्पेक्टर पल्लवी कुमारी ने मौके पर से पिकअप वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया चालक समस्तीपुर जिला के ताजपुर निवासी अजय राम है। उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक ने स्वीकार किया है कि वह शराब की खौफ समस्तीपुर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।