Breaking Newsज्योतिषबिहारमुंगेर

दुर्गा पूजा स्पेशल -तिलडीहा मेला में 400 पुलिस बलों की होगी तैनाती, परिसर सीसीटीवी कैमरे से होगा लैस.

डीएम अंशुल कुमार एवं पुलिस कप्तान डॉ सत्यप्रकाश की मौजूदगी में मंदिर परिसर में पुलिस, प्रशासन और पब्लिक के बीच बैठक हुई।


शंभूगंज (बांका),
अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध शक्तिपीठ तिलडीहा दुर्गा मंदिर में इस बार सुरक्षा व्यवस्था का पुुख्ता इंतजाम रहेगा । संपूर्ण मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा । जिससे असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी उक्त बातें डीएम अंशुल कुमार एवं पुलिस कप्तान डॉ सत्यप्रकाश ने गुरुवार को तिलडीहा मंदिर परिसर में पुलिस – प्रशासन और पब्लिक के बीच बैठक के दौरान कही । हलांकि मौसम खराब होने के कारण लोगों की उपस्थिति काफी कम रहा । बताया कि मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस – प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों की सहभागिता अहम है । पूूर्व के नियम – कायदे के अनुरूप पाठाबलि और पूजा – पाठ संपन्न होगा । अष्टमी का पाठाबलि शाम आठ बजे से एवं नवमी का पाठाबलि दोपहर 12 बजे से होगा । डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए मंदिर से मुख्य सड़क तक आने के लिए ग्रीन कारिडोर की तरह सुगम और सरल मार्ग आवश्यक है । इस बार दो जगहों पर स्वास्थ्य शिवर लगाए जाएंगे । मेले के दौरान 24 घंटे एम्बुलेंस तैनात रहेंगे । मंदिर से बैरिकेडिग की दूरी आगे करने , पार्किंग व्यवस्था को बढ़ाने पर चर्चा हुई । माइकिंग व्यवस्था सेंटरलाइज रहेगा । एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि तिलडीहा मंदिर आस्था का केंद्र है । यहां श्रद्धालू काफी आस्था और उम्मीद के साथ आते हैं । इनकी आस्था और विश्वास बना रहे , इस पर सभी लोगों को ध्यान रखने की जरूरत है । बताया कि मेले में अफवाह से भगदड़ जैसी समस्या उत्पन्न होती है । इसलिए अफवाह से बचने की जरूरत है । साथ ही आमलोगों को समझदारी दिखाने की भी जरूरत है । बताया कि मेला में इस बार पुरूष व महिला बल प्रयाप्त रहेगी , जो असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार रहेगी । इसके पहले बांका एसडीओ अविनाश ने मेेढ़पति सदस्यों को मेला को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एसडीओ ने बीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष को उपद्रवी तत्वों का सूचि तैयार करने पर बल दिया । मेढ़पति सदस्यों को वोलेंटियर का फोटो ,आधार ,मोबाइल नंबर सहित सूचि उपलब्ध कराने की बात कही ताकि मेले में आम श्रद्धालूओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो । तारापुर एसडीओ ने बताया कि तारापुर से तिलडीहा मंदिर आने के लिए विभिन्न छह जगहों पर ड्राप गेट बनाया जाएगा । साथ ही गश्ती बल भी तेज रहेगा । मुख्य मार्ग पर किसी भी दो ,चार पहिए वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन एसडीओ अविनाश कुमार ने किया।मौके पर एसडीपीओ बिपीन बिहारी के अलावा शंभुगंज और तारापुर के बीडीओ ,सीओ,थानाध्यक्ष सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *