![](https://biharjanmat.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230824_193724.jpg)
पटना :- राजधानी पटना में लूटपाट और छिनतई की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को एक अहम कामयाबी मिली है। पुलिस ने लूट की योजना बना रहे लुटेरा गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही एक अन्य लुटेरा मौके से फरार होने में सफल हो गया। वही पुलिस गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर मौके से फरार हुए लुटेरा गिरोह के एक अन्य सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है।
वही, पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस,2 खोखा, 4 मोबाइल के अलावे पांच मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान मालसलामी थानाक्षेत्र के छोटी नगला निवासी चंदन कुमार, दहुचक नगला निवासी विकास उर्फ राजा, वैशाली जिले के राघोपुर निवासी रूपेश कुमार और पटना जिले के आशियाना शास्त्री नगर निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। वही लुटेरा गिरोह के सदस्य नंदगोला स्थित एक मकान में किराएदार के रूप में रहकर आए दिन लूटपाट समेत अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे।
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लुटेरा गिरोह के सदस्य किसी बड़ी लूट कांड की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक लुटेरा मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस की माने तो गिरफ्तार लुटेरा गिरोह के सदस्य पूर्व में भी हत्या और लूट मामले में जेल जा चुके हैं। वही अपर थानाध्यक्ष गंगासागर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर लुटेरा गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुट गई है ।