Breaking NewsElection

बिहार एनडीए गठबंधन के खाते में 30 , महागठबंधन के खाते में 9 सीट ।

-पिछले चुनाव के मुकाबले एनडीए को 9 सीट का हुआ नुकसान।
-लोजपा(आर) का रहा शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट, पांचों सीट पर जीता चुनाव।
-पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव चुनाव जीते।
F
राजीव रंजन की रिपोर्ट –

लोकसभा चुनाव में बिहार का योगदान काफी अहम माना जाता है, कहा जाता है यूपी- बिहार जिसको चाह ले प्रधानमंत्री उसी पार्टी के बनते हैं , इस बार यह कहावत सही साबित होती दिख रही है, ताजा समाचार मिले जाने तक एनडीए पूरे देश में लगभग 291 सीट जीतते हुए दिख रही है , किसी पार्टी या दल को केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 का जादुई आंकड़ा छूना पड़ता है । 2014 और 2019 में बीजेपी के पास तो अपना स्वयं का ही पूर्ण बहुमत था लेकिन 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को काफी नुकसान हुआ है बीजेपी इस बार लगभग 240 सीट जीतते दिखाई दे रही है। बिहार एनडीए गठबंधन की बात करें तो यहाँ की 40 सीटों में से 30 सीट उनकी झोली में जाती दिख रही है , कुल मिलाकर बात की जाए तो 2019 के मुकाबले इस चुनाव में एनडीए गठबंधन को 9 सीटों का नुकसान होते साफ- साफ देखा जा रहा है, 2019 के चुनाव में एनडीए गठबंधन को बिहार में 40 में से 39 सीट प्राप्त हुए थे जो कि इस बार घटकर 30 होते दिख रहें हैं । एनडीए घटक दलों में भाजपा व जदयू को 12- 12 ,लोजपा (रामविलास) को 5 और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को 1 सीट मिलते दिखाई दे रहा है, यानी कि बिहार एनडीए में बीजेपी को छोड़कर 18 सीट उनके सहयोगी पार्टी जीत रही है जिनका योगदान केंद्र में बनने जा रही सरकार में अहम होगा, इसके साथ ही कयाशों का दौर भी लगातार जारी हो गया है , लेकिन फिलहाल एनडीए की तरफ से यह साफ जाहिर किया गया है कि वे लोग काफी मजबूती से देश में नई सरकार बनाने जा रहे हैं। मीडिया से बात करने के दौरान लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए का प्रदर्शन बिहार में काफी बेहतर रहा , चिराग पासवान की पार्टी ने पांच में से पांचो सीट जीत कर शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ बनी रही। चिराग पासवान ने कहा कि वह पीएम मोदी के साथ खड़े हैं और देश में एक समृद्ध सरकार फिर से बनेगी। वहीं जदयू के के.सी.त्यागी ने कहा की वे लोग पूरी तरह से एनडीए के साथ बने हुए हैं । वहीं बिहार की इंडिया अलायंस यानी महागठबंधन को 9 सीट मिलते दिखाई दे रहा है जिसमें से आरजेडी को 4 कांग्रेस को 3 और सीपीआई(एम)(एल) के खाते में 2 सीटें है, तो वही एक सीट पूर्णिया निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव जीत गए हैं।

बिहार के कुछ प्रमुख लोकसभा सीट की बात करें तो हॉट सीट में से जमुई लोकसभा सीट भी थी जहाँ लोजपा (आर) और राजद की प्रत्याशी के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद थी ।

चुनाव शुरू होने से पहले ही आरोप- प्रत्यारोप का दौर इस लोकसभा सीट पर बढ़-चढ़कर देखा गया था लेकिन आखिर में इस लोकसभा क्षेत्र पर लोजपा (आर) के प्रत्याशी अरुण भारती लगभग 112000 वोट से चुनाव जीत गए उन्होंने राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास को पराजित किया ।


तो वही मुंगेर लोकसभा सीट की बात की जाए तो वहां से जदयू प्रत्याशी व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एक बार फिर से सांसद चुने गए उन्होंने राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता को लगभग 80000 वोट से पराजित कर दिया।

वहीं बांका से जदयू प्रत्याशी गिरधारी यादव ने राजद प्रत्याशी जयप्रकाश यादव को 138000 से भी अधिक वोटो से पराजित कर दिया ।


बिहार में सबसे बेहतर प्रदर्शन लोजपा (आर) का ही रहा।
लोजपा (आर)के प्रत्याशियों में से जमुई से अरुण भारती हाजीपुर से चिराग पासवान, खगड़िया से राजेश वर्मा, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी और वैशाली से वीणा देवी चुनाव जीते।


गया सीट पर भी एनडीए लाइंस का दबदबा रहा और वहां से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद के कुमार सर्वजीत को एक लाख से अधिक मतों से पराजित कर दिया।

हॉट सीटों में बेगूसराय का भी नाम सामने आ रहा था वहां पर गिरिराज सिंह एक बार फिर से सांसद चुने गए हैं उन्होंने 81480 वोटो से कम्युनिस्ट पार्टी के अवधेश कुमार राय को हराया ।


काराकाट लोक सभा क्षेत्र पर सबकी नजर बनी हुई थी जहां से बहुत ही चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं माना जा रहा था कि यहां पर मुख्य रूप से टक्कर पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा में होने वाली है लेकिन वहां से सीपीआई(एमएल)(एल)
के प्रत्याशी राजा राम सिंह चुनाव जीत गए।


वही भागलपुर के जनता ने एक बार फिर से जदयू के प्रत्याशी अजय मंडल को चुन लिया है अजय मंडल ने अपने निकटतम प्रत्याशी और भागलपुर के तीन बार विधायक रहे कांग्रेस के अजीत शर्मा को एक लाख से अधिक मतों से पराजित कर दिया है।

पाटलिपुत्र सीट इस बार राजद के खेमे में गई है वहां से लालू प्रसाद यादव की बेटी मिशा भारती चुनाव जीत गई हैं उन्होंने भाजपा के रामकृपाल यादव को लगभग 85000 वोटों से पराजित कर दिया।


वही बक्सर सीट जो लगातार चर्चा में बना हुआ था। बिहार का बक्सर सीट जो बीजेपी का गढ़ माना जाता था , वहाँ इस बार नतीजे बिल्कुल विपरीत रहे बक्सर से बीजेपी ने इस बार अश्वनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन बीजेपी का यह फॉर्मूला काम नहीं आया और वहां से राजद के प्रत्याशी सुधाकर सिंह चुनाव जीत गए।


सारण सीट पर मुकाबले काफी दिलचस्प और टक्कर भरा रहा, जहां बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी मात्र 13661 वोट से चुनाव जीते, रोहिणी आचार्य ने उन्हें कड़ी टक्कर दी।

बिहार में सीट अनुसार बात करें तो –

जेडीयू के खाते में 12 सीट – बाल्मीकिनगर, शिवहर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा।
भाजपा के खाते में 12 सीट – पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी ,अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटनासाहिब, नवादा।
लोजपा (रामविलास) के खाते में 5 सीट – हाजीपुर, जमुई, खगड़िया, वैशाली ,समस्तीपुर।

राजद के खाते में 4 सीट – पाटलिपुत्र, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर।

कांग्रेस के खाते में 3 सीट – कटिहार, किशनगंज, सासाराम ।
सीपीआई (एमएल)(एल) खाते में 2 सीट – आरा और काराकाट

हम के खाते में 1 सीट – गया
निर्दलीय 1 सीट – पूर्णिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *