Breaking NewsEducationमुंगेर

मेगाबाइट कंप्यूटर, आर्ट्स एंड इंग्लिश क्लासेस का हुआ शुभारंभ।

संग्रामपुर (मुंगेर)- नगर पंचायत संग्रामपुर के झिकुली मार्ग में रविवार को मेगाबाइट कंप्यूटर, आर्ट्स एंड इंग्लिश क्लासेस का शुभारंभ हुआ। विधिवत पूजा- अर्चना के साथ कक्षा का संचालन शानदार तरीके से किया गया। बिहार जनमत से खास बातचीत में कोचिंग के निर्देशक आशीष कुमार ने बताया की उनका मुख्य उद्देशय क्वालिटी एडुकेशन को पदोन्नति करना है, उन्होंने यह भी कहा वो निकटतम भविष्य में संग्रामपुर को एडुकेशन हब के रूप में देख रहें है । निर्देशक ने कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके यहां कंप्यूटर से जुड़ी पढ़ाई डिग्री के साथ कराई जाएगी , साथ ही साथ कक्षा 11वीं 12वीं की आर्ट्स की पढ़ाई और कक्षा नवमी से लेकर ग्रेजुएशन तक अंग्रेजी की कक्षा का संचालन होगा । उन्होंने यह भी बताया की उनके यहाँ फ्री डेमो क्लास की भी सुविधा है और नवीनतम शिक्षण तकनीकों और संसाधनों का उपयोग करके उन्होंने एक उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण तैयार किया है और व्यक्तिगतत्येक विद्यार्थी की आवश्यकता को समझते हुए, वो व्यक्तिगत ध्यान और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे ताकि हर विद्यार्थी अपनी पूरी क्षमता का विकास कर सके।

वहीं इस संस्थान के आर्ट्स एंड इंग्लिश चीफ फैकेल्टी रितेश कुमार ने बताया की उन्हें बच्चों को एक समग्र और उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना है जिससे बच्चे न केवल अपने शैक्षिक लक्ष्य को प्राप्त करें बल्कि जीवन में भी सफल हो सकें। उन्होंने कहा की हमारे पास विभिन्न विषयों में विशेषज्ञता रखने वाले अनुभवी और समर्पित शिक्षक हैं जो विद्यार्थियों की हर समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा हमारा विश्वास है कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह एक ऐसा माध्यम हो जिससे विद्यार्थी अपने भीतर छुपी संभावनाओं को पहचान सके और उन्हें विकसित कर सके। हमारी कोचिंग सेंटर इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं इस विशेष अवसर पर दर्जनों छात्र- छात्राएं और अभिभावकगण मौज़ूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *