अरवल में 5 कार्टून विदेशी शराब के साथ 3 कारोबारी गिरफ्तार।
अरवल में शराब कारोबारी को चोरी करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने अंग्रेजी के शराब के साथ पुलिस को किया हवाले।

अरवल :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ताजा मामला अरवल जिले के करपी थाना अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र शिवनगर की है जहां 3 चोर चोरी करने के नियत से प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश किए थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि तीनों शराब कारोबारी है और प्रत्येक दिन की तरह शराब कारोबारी प्रशिक्षण केंद्र के समीप विदेशी शराब का धंधा करते है। और मौका पाकर चोरी के नियत से तीनों प्रशिक्षण केंद्र में घुस गए हैं। जिसके बाद गार्ड को भनक लगी और गार्ड के तत्परता से 2 को अंदर ही बंधक बना लिया गया। वहीं एक भाग खड़ा हुआ और ग्रामीणों से बचने के लिए बगल के झोपड़ी में सो गया। जिसके बाद करपी थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी तो करपी थाने की पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और वही से 5 कार्टून विदेशी शराब एक मोबाइल फोन और एक बिना नंबर प्लेट का मोटरसाइकिल प्रशिक्षण केंद्र के समीप से जप्त कर लिया। ग्रामीणों के सहयोग से तीन चोर को गिरफ्तार कर करती थाना लाया गया।
इस मामले को लेकर अरवाल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि तीन युवक के साथ 5 कार्टून विदेशी शराब के साथ शिवनगर गांव के पीएनबी प्रशिक्षण केंद्र के समीप से बरामद किया गया है। पुलिस के कड़ी पूछताछ में तीनों शराब कारोबारी कई मामले का खुलासा किया है जो गंभीरता से जांच की जा रही है तीनो गिरफ्तार युवक पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर के राहुल कुमार उर्फ लालू और शिवम कुमार रहने वाले हैं और तीसरा लखनीपुर गांव निवासी शशि कुमार बताया जा रहा हैं इन सभी पर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत करपी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।