बेगूसराय :- बेगूसराय में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बेगूसराय में चोरी, छिनतई लूट और हत्या जैसी घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। ताजा मामला बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक बार फिर चोरों ने घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने तकरीबन घर से 10 से 15 लाख के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर मौके से फरार हो गया।
वही, पीड़ित बबलू सिंह ने बताया है कि बीती रात सभी लोग खाना पीना खाकर सोने के लिए चले गए। सोए अवस्था में चोरों ने घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि तकरीबन 10 से 15 लाख के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी तब हुआ जब सुबह लोग सो कर उठे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सामान बिखरा पड़ा था। परिजनों ने इसकी सूचना बीरपुर थाना पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची बीरपुर थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया है कि बीती रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।