बालू के ओवरलोडिंग को लेकर 15 गाड़ियां जब्त।।
पटना : बिक्रम एवं रानीतालाब थाना क्षेत्र से पुलिस ने बालू के ओवरलोडिंग को लेकर 15 गाड़ियों को जब्त किया है।रानीतालाब थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक अभियान के तहत बालू की ओवरलोडिंग कर रहे 2 हाइवा एवं 6 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।वहीं बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इसी मामले में 2 हाइवा एवं 5 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।पुलिस द्वारा खनन विभाग को सूचना दी गई है।।