पटना में आपसी विवाद को लेकर युवक को मारी गोली, पीएमसीएच में भर्ती; जाँच में जुटी पुलिस
पटना के कदमकुआं में आपसी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया, वही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया, पुलिस मामले का तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

PATNA : पटना में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई है। घायल यवुक की पहचान संकटमोचन के रूप में हुई है। उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना को कदमकुआं थाना इलाके में रविवार की देर रात अंजाम दिया गया है।
कदमकुआं थाना क्षेत्र के रामपुर नहर रोड इलाके के रहने वाले घायल के भाई भाई पृथ्वीराज चौहान ने बताया कि पड़ोसी दयाली सिंह नाम के व्यक्ति से उनका विवाद पिछले 6 महीने से चल रहा है। इसी कड़ी में रविवार की देर रात करीब 2 बजे घर के आगे गाय बांधने को लेकर विवाद हो गया। दयाली सिंह के इशारे पर उनके दोनों बेटों राजू और विकास ने मिलकर पहले तो उनके भाई संकट मोचन की पिटाई की और उसके बाद उसे गोली मार दी ।
पृथ्वीराज चौहान ने बताया कि दयाली सिंह उनका पड़ोसी है। छह माह पहले उनकी बेटी की शादी और गृह प्रवेश के दौरान 75 हजार रुपये की मदद हमलोगों ने की थी। लेकिन जब भी पैसा वापस मांगा जाता है तो धमकी दी जाती है। कदमकुआं थाना प्रभारी विमलेंदु का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच की जा रही है।