Breaking Newsदेशपटनाबिहार
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की टिप्पणी से बबाल, कथावाचक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।
कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कुल देवता सहस्त्रबाहु के खिलाफ टिपण्णी से आहत कलाल समाज के अध्यक्ष राहुल पारेता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

दिल्ली/कोटा : धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी से बड़ा बबाल हो गया है। वैसे तो धीरेन्द्र शास्त्री बडबोलेपन के लिए जाने जाते है पर इस बार अपने को उच्च वर्गीय जाति का नेता घोषित करने के चक्कर में उन्होंने अपने को 15 करोड़ की आबादी बताने वाले समाज को नाराज कर दिया है और पूरे देश में उनका विरोध शुरू हो गया है। उन्होंने हैहय छत्रिय कलचुरी कलवार समाज जो भगवान सहस्त्रबाहु को अपना कुल देवता मानता है उनके बारे में बेहद ही निम्न स्तर की टिप्पणी कर दी है जिसके साथ ही पूरे देश में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो रहे है एवम विरोध प्रदर्शन हो रहा है ।

दिल्ली में जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा (एनसीआर) के अध्यक्ष जाने माने एडवोकेट शैलेंद्र जायसवाल ने भी कड़े शब्दो में धीरेन्द्र शास्त्री की आलोचना की है एवम जल्द ही कानूनी नोटिस शास्त्री को देने की बात कही हैं।वही राजस्थान के कोटा में बागेश्वर धाम पीठाधिपति धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कलाल समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन को लेकर दिए गए विवादित बयान के संबंध में मुकदमा दर्ज करने व उचित कार्यवाही करने हेतु कोटा शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को कलाल समाज अध्यक्ष राहुल पारेता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा और उचित कार्यवाही की मांग की

इस दौरान राहुल पारेता (कलाल समाज अध्यक्ष), प्रकाश सुवालका पिंटू (उपाध्यक्ष),नरेश जी तलाईचा (कोषाध्यक्ष),नरेन्द्र जी भास्कर (संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष), महावीर कलवार (संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष),पंकज जायसवाल,मुकेश मेवाड़ा,जगदीश मेवाड़ा (डायरेक्टर वह निर्धन महिला पेंशन योजना चेयरमैन),राजकुमार कलवार(सामुदायिक भवन अधीक्षक),हरिप्रसाद राही,फूलचंद जी पारेता(सहवरित सदस्य),कस्तूरचंद पारेता(सहवरित सदस्य),रोहित पारेता एडवोकेट,जितेंद्र जायसवाल (जीत),निशांत जी पारेता,कमलेश पारेता(सहवरित सदस्य),राहुल जी मेवाड़ा,रामचंद् मेवाड़ा (मेवाड़ा पंचायत महामंत्री),कलाल युवा मंडल अध्यक्ष कपिल पारेता,कोषाध्यक्ष महामंत्री हिमांशु कलाल,कोषाध्यक्ष रोहित माहुर,कार्यकारी अध्यक्ष विजय पारेता,हरिओम मेवाड़ा,मनीष पारेता (बिट्टू),अजय पारेता,शिवम पारेता, राहुल पारेता,रोनक पारेता,मयंक पारेता आदि उपस्थित रहे।
कुणाल भगत