![](https://biharjanmat.com/wp-content/uploads/2022/02/bihar-janmat-512-780x470.png)
वैश्य चेतना समिति के जागरूकता रथ का स्वागत
बिक्रम।
वैश्य चेतना समिति द्वारा संचालित नगर विजय महाभियान 2022 के चौथे दिन बिक्रम में जनसंपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर चेतना रथ बिहार के 155 नगर पंचायत में भ्रमण करेगा।इस चेतना रथ का बिक्रम में स्वागत किया गया।आयोजक मंडली ने बताया कि समिति द्वारा मिशन स्वर्णयुग 2025 के नाम से लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।मौके पर संगठन सचिव राजकुमार पार्थसारथी, राजेश कुमार,लवकुश प्रसाद,वसंत कुमार,सचिन कुमार,संदीप कुमार,जवाहर प्रसाद गुप्ता,जय कुमार प्रसाद,दिनेश कुमार,कृष्णा प्रसाद,अजय,हिमांशु,सुरेश कश्यप,अशोक पंडित,रूपचंद गुप्ता आदि मौजूद थे।