Breaking Newsपटनाबिहार

हम दलित प्रकोष्ठ की बैठक में फैसला,दलितों के समस्याओं के समाधान के लिए दलित टोलों का दौरा करेंगें पार्टी कार्यकर्ता।


हम दलित प्रकोष्ठ की बैठक में फैसला,दलितों के समस्याओं के समाधान के लिए दलित टोलों का दौरा करेंगें पार्टी कार्यकर्ता।
पटना : हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक श्रीमती सुनीता अशोक, अध्यक्ष के अध्यक्षता में 12 एम. स्ट्रैण्ड रोड, पटना में कोविड 19 का अनुपालन करते हुए हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिकन्दरा विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल कुमार मॉंझी, बाराचट्टी विधायिका श्रीमती ज्योति देवी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री बी0एल0 वैश्यन्त्री, अनु0 जाति/जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश्वर मॉंझी के उपस्थिति में हुई।
बैठक में सुनीता अशोक ने अपने संगठन एवं पार्टी के विषय पर विस्तार से चर्चा की और संगठन की मजबुती पर प्रकाश डाली। बिहार के जिलों से आये जिला अध्यक्षों ने अपने जिला के संगठन द्वारा की गई मजबुती से अवगत कराया, तथा प्रदेश अध्यक्ष से जिला की समस्याओं से अवगत करायें, तथा जिला दौरा करने के लिए अनुरोध किया।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायीका ज्योति देवी ने आये हुए प्रतिनिधियों से कही है कि आप संगठन को मजबुती प्रदान करें तब हीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मॉंझी का हाथ मजबुत होगा। आने वाला समय आपसभी दलितों का ही हैं।
प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार मॉंझी ने सभी को संगठन पर विश्वास कर कार्य करने को कहा, आने वाला समय कार्यकर्ताओं का इस पार्टी में होगा। मैं भी एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में कार्य करता रहा, आज आपके सामने विधायक हूॅं। इसलिये पार्टी को मजबुती करेंगे तो मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मॉंझी मजबुत होंगे, आपके हम के लिए हमेशा मॉंझी संघर्ष करते रहे हैं और करते रहेगें, मैं हर माह में पॉंच जिलों का दौरा करूगॉं और आपकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूॅंगा।
आज की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी रत्नेश पटेल, रामबिलास प्रसाद, रघुवीर मोची, श्रवण कुमार, राजन राज, संजय कुमार मॉंझी, चन्द्रभानु पंडित, लक्ष्मी कान्त मॉंझी, नागेन्द्र यादव, लालु प्रसाद, झन्टु भुईयॉं, पवन मॉंझी, अजय पासवान, शशिकान्त कुमार, मनोज मॉंझी, इत्यादि नेताओं ने अपना-अपना विचार दिया।

                                                                                                                                                                                                                                                                             

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *