वार्ड नंबर एक कि भावी प्रत्याशी नमामि गंगे परियोजना का निरक्षण करने पहुंचे।।
पटना :- नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चल रहे दीघा पातीपुल पत्थर गली वार्ड नंबर एक मे गली को लेकर अचानक भावी प्रत्याशी राम जी चौधरी पहुंचे निरक्षण करने पहुंचे पत्रकारों से बात करते हुए कहा हो रहे काम को लेकर काफी खुशी जाहिर और कहा मुझे वार्ड नंबर एक की जनता मुझे अपना मत देकर जीत दर्ज कराती है तो और बहुत काम करेंगे कोई भी समस्या वार्ड नंबर एक में होगी तो हम हर संभव मदद करेंगे और समस्या को दूर करेंगे वही दूसरा भावी प्रत्याशी ने कहा हो रहे काम को लेकर मुझे लगता है की व्यापक रूप से भ्रष्टाचार हो रहा है इसके विरोध दीघा वार्ड नंबर एक कि जनता और भावी प्रत्याशी ने जमकर बवाल काटा ओर चल रहे कार्य को बंद करवाया और ओर पत्रकारो से बात चीत में भावी पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 1 की पुरषोत्तम कुमार ने कहा कहि जबरदस्त धांधली की जा रही है और मेटेरियल में सीमेंट बालू की जगह आप साफ तोर पर देख रहे है कि मैटेरियल में मिट्टी और बड़े बड़े गिट्टी मिला है इस आक्रोश में स्थानीय जनता ने मिलकर काम को बंद कराया और कहा कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन को भी दी गई ….