देवघर से उड़ान भरना चाहते है, पर डेट नही पता? यहां जाने।
देवघर, एक अच्छी खबर महादेव की नगरी देवघर से आ रही है। विमानन सुरक्षा नियामक संस्था ब्यूरो ऑफ सीविल एविएशन सिक्योरिटी , दिल्ली की टीम ने देवघर एयरपोर्ट के सुरक्षा संबंधित सभी पहलुओं की जांच कर ली है। देवघर एयरपोर्ट सभी मानकों पर खरा उतरा है। सबसे खुशी की बात है कि 15 मार्च तक डीजीसीए के द्वारा बीमानो को उड़ान के लिए लाइसेंस मिल जाएगा। चार सदस्यों की टीम ने पैसेंजर मूवमेंट सिस्टम, झारखंड पुलिस की सिक्योरिटी सिस्टम के साथ साथ सिक्योरिटी स्टाफ से भी मुलाकात की, टीम बोर्डिंग सपोर्ट सिस्टम सहित पैसेंजर जांच की पूरी प्रक्रिया का भी निरीक्षण कर संतुष्ट हुए।
टीम ने चेक इन सिस्टम एवम बोर्डिंग पॉइंट पर मॉक ड्रील भी कराया एवम सारे सिस्टम को आप तो डेट भी कराया। एवम स्कैनिंग सिस्टम को भी अपडेट रखने का निर्देश दिया।
अब उम्मीद है कि 15 मार्च के बाद उड़ानों के लिए एयरपोर्ट खुल जाएगा।
कुणाल भगत