नक्सली कमांडर बनकर रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन


टेटिया बंबर , पिछले दिनों कनीय अभियंता टेटिया बंबर अमोद कुमार से पर्चा साटकर तथा मोबाइल से कॉल कर नक्सली कमांडर बताकर 4600000 रुपए की रंगदारी मांगी गई थी इस संबंध में संग्रामपुर टेटिया बंबर थाना कांड संख्या 46 ओबली 22 धारा 387 भादवी दर्ज किया गया इस कांड के उद्भेदन एवं घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खड़कपुर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया जिसमें अंचल निरीक्षक खड़कपुर पुनिसह थानाध्यक्ष खड़कपुर ओपी अध्यक्ष टेटिया बंबर थानाध्यक्ष गगटा तथा बीआईयू को शामिल किया गया घटना में शामिल सात अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है सभी अभियुक्तों के पास से मोबाइल बरामद की गई जिसमें जिओ सैमसंग एवं टेक्नो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया गिरफ्तार अपराधियों का नाम इस प्रकार है रवि शंकर कुमार उर्फ कन्हैया प्रेषक अशोक कुमार सिंह साकिन शिवनगर थाना टेटिया बंबर धनंजय कुमार पिता नरेश सिंह साकिन धोरी थाना हरपुर अविनाश कुमार पत्रकार प्रभात ख़बर टेटिया बंबर पिता वकील मंडल साकिन जगतपुरा सोनू कुमार पिता सुनील मंडल साकिन लोहरा थाना खड़कपुर अंकित राज पिता रामचंद्र यादव साकिन महादेवपुर थाना खड़कपुर अमर कुमार पेसर ओम प्रकाश मंडल साकिन थाना हरपुर हैं पुलिस मामले की छानबीन कर पूरी जानकारी के साथ कानूनी कार्यवाही कर रही है.
जितेंद्र पाठक