Breaking Newsज्योतिषपटनाबिहारमनोरंजन
मुँगेर के बड़ी दुर्गा मंदिर का कीजिए दर्शन। मंदिर के रंगारंग कार्यक्रम की झलक सिर्फ बिहार जनमत पर।
मुंगेर, नवरात्रि के अंतिम दिन वैसे तो पूरे बिहार मे जमकर झम झम बारिश हुई पर जैसे ही बरखा रानी रुकी लोगो का हुजूम महामाया के नौवें सवरूप सिद्धिदात्री के दर्शन करने निकल पड़ा। हरेक मंदिर पंडालों मे भक्तो का हुजूम दिख रहा है।
मुंगेर की विश्व प्रसिद्ध बड़ी दुर्गा मंदिर का वीडियो देखें कैसे रंगारंग कार्यक्रम करके माता को अपने भक्त रिझा रहे है , सिर्फ और सिर्फ बिहार जनमत पर। देखे और भक्ति से ओत प्रोत हो जाए।
पन्ना सिंह।