
पटना :- राजधानी से बहुत ही बड़ी खबर आ रही है आपको बता दें कि पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन झा खुद पटना के मैरिन ड्राइव पर वाहन चेकिंग करने उतरे। वही आपको बता दे कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर पटना के मैरिन ड्राइव पर देर रात तक लहरिया कट बाइकर्स और हाई स्पीड गाड़ियों के परिचालन को लेकर ट्रैफिक पुलिस अभियान चला रही है। इस दौरान दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए, जहां लाखों रुपए की वसूली की गई।
वही, जांच अभियान के तहत तेज रफ्तार पहिया वाहन और रेसिंग बाइक का चालान काटा जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन एक लाख रुपए से अधिक के चालान काटे जा रहे हैं। यह अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा। पिछले 24 घंटे में पटना जिले में कुल 347 वाहनों का चालान काटा गया है, जिसमें 6 लाख 40 हजार 500 रुपए जुर्माना की राशि वसूल किए गए हैं। आठ वाहनों को जब्त कर करवाई की जा रही है।
वहीं मौके पर मौजूद ट्रैफिक SP पूरण झा ने बताया कि प्रत्येक दिन अटल पथ और गंगा पाथ वे पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए तीन चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। इसमें चार इंटर सेप्टर वाहनों को भी लगाया गया है, ताकि तेज रफ्तार वाहनों पर शिकंजा कसा जा सके इसके लिए स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ट्रैफिक पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है। वही ट्रैफिक एसपी का दावा है कि लगातार चल रहे अभियान से लोगों में समझ आई है और अब लोग ट्रैफिक नियमों का पालन बड़े स्तर पर करने लगे हैं ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।