
लखीसराय :- लखीसराय में बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते शनिवार को जिले के नक्सल थाना बन्नूबगीचा के थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने क्षेत्र में हो रहे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन चोरी की गई, मोटरसाइकिल के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक गिरोह के सदस्यों ने चोरी के बाइक को बेचने जा रहा है इसी सूचना के आलोक में पुलिस कार्रवाई करते हुए बन्नूबगीचा बीयर चौकी स्थित 5 चोर को पकड़ा, 3 चोरी के बाइक को बरामद किया।
वहीं, रविवार को नक्सल थाना परिसर में एएसपी रौशन कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शनिवार को गुप्त जानकारी मिली की बन्नूबगीचा बियर चौक पर कुछ चोरों के द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री करने के लिए पहुंचे है। जानकारी मिलने के बाद जैसे ही पुलिस बन्नूबगीचा बियर चौक पर पहुंची तो तीन युवक राहुल कुमार पिता आशनी यादव, श्याम कुमार पिता ललन यादव दोनों ग्राम लाखोचक तथा सौरभ कुमार पिता माकेश्वर यादव ग्राम इटहरी को हीरो स्प्लेंडर मोटरसायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। युवकों के पास से मोटरसाइकिल का कोई कागजात नहीं मिला। आरोपियों ने बरारे गांव से चोरी की गई बाइक को मुंगेर के घटवारी गांव में बेचा।
वहीं हिरासत में लिए गये युवकों से गाड़ी के बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया की दस बारह दिन पूर्व अपने सहयोगी आशुतोष कुमार पिता चलित्र यादव ग्राम गोहड़ी से मिलकर बरारे गांव से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी किया गया था। जिसके बाद पुलिस गोहड़ी गांव जाकर आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं बरारे गांव से चोरी की गई मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर बताया की बरारे गांव से चोरी की गई मोटरसाइकिल को ग्राम घटवारी जिला मुंगेर निवासी अभिनव कुमार पिता रुपेश यादव के यहां बेचा गया है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने लड़ैयाटाड थाना के सहयोग से घटवारी गांव में छापेमारी कर अभिनव कुमार के साथ चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोरों को जेल भेजा गया।