Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
मोतिहारी एसपी डॉ• कुमार आशीष, के सशक्त नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस द्वारा देह व्यापार के एक बहुत बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 10 लोगों गिरफ्तारी की गई
मोतिहारी :- पुलिस कप्तान डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से• के सशक्त नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस द्वारा देह व्यापार के एक बहुत बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
आज गुप्त सूचना के आधार पर मेहसी थानांतर्गत होटल पिंक में एसडीपीओ, चकिया के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक, चकिया, थानाध्यक्ष, चकिया, थानाध्यक्ष, मेहसी एवं महिला पुलिस पदाधिकारियों की टीम एवं पर्याप्त पुलिस बल के साथ छापामारी की गई। छापामारी में कुल 09 जोड़े युवक व युवतियों को संदिग्ध अवस्था में तथा होटल संचालक को हिरासत में लिया गया है।
मोतिहारी पुलिस इस अनैतिक व्यापार के बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेज को तलाशते हुए अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है।