Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
पूर्व एमएलसी हुलास पांडे का दबंगई जमीन कब्जा करने का लगा आरोप।।


पटना :- शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पारस अस्पताल के पास एक जमीन विवाद में पूर्व एमएलसी हुलास पांडे समेत दो लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है स्थानीय संजय कुमार ने आरोप लगाते हुए आवेदन में लिखा है रविवार को जब जमीन पर गेट लगाने का काम चल रहा था तो उसी वक्त एक संजय कुमार नामक शख्स जिस का मकान वहीं पर है और दूसरा उल्हास पांडे के करीबी अमित कुमार आकर मेरे साथ मारपीट की इसी तरह मैं वहां से जान बचाकर भागा और सीधे अपने नजदीकी थाना शास्त्री नगर थाना पहुंचा हुलास पांडे जमीन को निशुल्क देने की बात अज्ञात लोगों के द्वारा बार-बार हम लोगों से कहा जा रहा है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पहुंचे इस दौरान गेट को भी चोरी हो गई इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीरता पूर्वक है और पुलिस जांच में जुटी है।।