Breaking Newsबिहारमनोरंजन

फ़िल्म Grinding Humanity के “उम्मीद दीवानी” का गाना हुआ रिलीज़ ,लोग कर रहे इस गाने को खूब पसंद

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बीते दिन नियोरियलिज्म प्रोडक्शन ने अपने यू ट्यूब चैनल पर आने वाले दिनों में रीलीज होने वाली हिंदी फीचर फिल्म ग्राइंडिंग ह्यूमैनिटी (Grinding Humanity) का एक सॉन्ग लॉन्च किया है। सॉन्ग का नाम उम्मीद दीवानी है। बता दें कि यह गाना बहुत जल्द विभिन्न स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा।
इस फ़िल्म की कास्टिंग टीम जिसमें बिहार के सारे यंग कलाकर है जिसमे निहाल कुमार दत्ता जो अपने अभिनय के रंग थिएटर पर दिखा चुके है साथ ही बाथटब रुचिन वीणा चैनपुरी निर्देशित शार्ट फ़िल्म में एक दमदार रोल करके फिल्मों का रुख बदलने की और अग्रसर है Grinding Humanity

औऱ इस फ़िल्म के सिनेमाटोग्राफ्रर है अलतमश कुमार जिन्होंने इस सिनेमा को ना सिर्फ शूट किया है बल्कि उसके एडिटर भी यहीं है साथ ही दानिश अंसारी, आकांशा सिंह , रंजीत राज , अनूप कुमार ज़िया हसन स्वास्तिक डे विश्वस , आलम मुस्तक़क शहिशता परवीन शामिल है साथ ही फ़िल्म में गुंजन सिंह राजपूत और विनीत सिंह जी ने एक दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया है ,

यह गाना बेहद ही शानदार है। जिसे डेनियल रॉड्रिक्स ने गाया है। इस गाने के संगीत निर्देशक भी डेनियल रॉड्रिक्स हैं। इस गाने को बोल नीरज कुमार ने दिए हैं। इसके साथ ही इसके म्यूजिक प्रोड्यूसर सुदर्शन हैं। गाने का मिक्सिंग एंड मास्टरिंग खामोश स्टूडियो पटना ने किया है। यह सॉन्ग सिनेमा निरोलिजम के प्रोडक्शन हाउस में बनी है जिसकी प्रस्तुती RVG फिलम्स ने की है।
गाने को आप इस लिंक पर क्लिक करके सुन ओर शेयर कर सकते है https://youtu.be/fP7QwXDn6is

निर्देशक रुचिन विणा चैनपुरी जी का कहना है बिहार के भूमि पर बनी यह सिनेमा एक बड़े बदलाव की कहानी बनेगी और भविष्य में फ़िल्म को बड़े पर्दे पर लायी जाएगी जिससे न सिर्फ बिहार , देश बल्कि विदेशों में भी इस फ़िल्म का ज़िक्र किया जाएगा, आपको बात दे कि निर्देशक रुचिन वीणा चैनपुरी जी की नाइन , बाथटब जैसे कई बेहतरीन लघु फिल्मो को देश विदेश में सराहा गया है , इंतेज़ार है कि Grinding Humanity भी वैसा धमाल करेगी । फ़िल्म के सारे कलाकारों को अग्रिम शुभकामनाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *