Breaking Newsदेशपटनाबिहार
पटना में ट्रैफिक पुलिस की दो युवकों ने की पिटाई, पुलिस ने दोनों युवकों को किया गिरफ्तार

PATNA : राजधानी पटना में सोमवार की शाम बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राजधानी पटना में बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक मोड़ पर बाइक से जा रहे दो युवकों को ट्रैफिक कांस्टेबल ने जांच के लिए रोका। इसी दौरान दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। बाइक सवार युवकों ने पुलिस कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर दी मामला बढ़ गया और ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में युवकों की तरफ से पुलिस पर दबाव पैरवी द्वारा दबाब बनाए जाने लगा लेकिन मीडियाकर्मी मौके पर पहुंच गए और फिर पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारियों में जुट गई ।