अवैध बालू खनन मामले में दो बालू लदा ट्रैक्टर जप्त।।
अवैध बालू खनन मामले में दो बालू लदा ट्रैक्टर जप्त।।
बाढ़–अनुमंडल की अथमलगोला थाना पुलिस द्वारा द्वारा दो बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया है।साथ ही शराब भंडारण एवं बिक्री मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि थानांतर्गत राजपुरा से दो बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया।हालांकि पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।तत्पश्चात गाड़ी को जप्त कर थाना लाया गया।जहां विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी गई है।उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन करने वालों के विरुद्ध इस तरह की करवाई आगे भी जारी रहेगी।वही शराब भंडारण एवं बिक्री करने के मामले में थानांतर्गत कमरापर निवासी दयाशंकर राय को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजने का काम किया गया है।