
दो मोबाइल झपट्टा मार गिरफ्तार
खगौल। गुरुवार की शाम खगौल पुलिस ने मोबाइल झपट्टा मार दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक बेउर जोडा कुऑ का रहने वाला रविन्द्र राम का पुत्र
रोहित कुमार एवं राम किशोर राम का पुत्र धीरज कुमार है।दानापुर एस पी सैयद इमरान मसूद ने बतलाया कि गुरुवार की रात्रि 8 बजे के आसपास नौबतपुर निवासी सुरेंद्र साव का पुत्र मुन्ना कुमार अनीसाबाद स्थित अपने कपड़े की दुकान में बंद करके नंदूटोला खगौल आ रहे थे।खगौल आनंदपुरी के पास जैसे ही उन्होंने बात करने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाला तभी अचानक एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक आया और पीछे से मुन्ना का मोबाईल झपटा मार कर भागने लगा। पीड़ित युवक ने इसकी सूचना तुरंत गस्ती कर रहे खगौल पुलिस को दिया।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवक का पीछा करते हुए मोबाइल फोन के साथ पकड़ लिया। खगौल थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि दोनों युवक के पास से 3 छिनी हुई मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस दोनों युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।