मोतिहारी : एनएच-104 पर सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत
मोतिहारी :- एनएच 104 मधुबन-चोरमा पथ पर दुलमा एवं भेलवा ग्राम में सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध एवं एक अधेड़ की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार दुलमा ग्राम के पास दुलमा ग्राम निवासी चंद्रदेव दास (70 वर्ष )अपने घर के पास सड़क किनारे खड़े थे इसी क्रम में चोरमा से मधुबन की तरफ आ रही अपाचे बाइक सवार ने ठोकर मार दी।जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा।
वहीं दूसरी घटना भेलवा बाजार के पास मनपुरवा मंदिर के पास की है जिसमें सवंगिया निवासी रामनाथ पासवान के 35 वर्षीय पुत्र राजू पासवान को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे राजू गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।वहीं बाइक को जब्त कर लिया गया है।