
देशी बंदूक के साथ दो गिरफ्तार,बाइक भी जप्त
बाढ़- अनुमंडल अंतर्गत सालीमपुर थाना पुलिस ने दिनांक 14.01.2022 को समय 19:40 बजे गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के क्रम में बहादुरपुर से नरौली जाने वाली मार्ग में हथिया पुल के पास पु०अनि० अर्जुन दास एवं साथ के सशस्त्र बल के द्वारा हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल रजि० नम्बर BR01E Q-1420 पर कौशल कुमार उर्फ काला फत्तू उम्र करीब 20 वर्ष पिता रामकरण सिंह ललिन्द्र कुमार उर्फ बिल्ला उम्र करीब 19 वर्ष पिता यागो सिंहदोनों सा० मिरदाहाचक थाना सालिमपुर जिला पटना को तलाशी लेने का प्रयास किया गया तो दोनों मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगा।पुलिस पदाधिकारी एवं बल के द्वारा घेराबंदी करते हुए बारी-बारी से तलाशी ली गई तो कौशल कुमार उर्फ काला फत्तू के पास से एक देशी बंदूक एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया तत्पश्चात विधिवत जब्ती सूची तैयार करते हुए सालिमपुर थाना कांड संख्या 05/22 दिनांक 14.01.2022धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।