दानापुर सेना दिवस पर रेजिमेंट के शहीद स्मारक पर शहीदों को दिया गया श्रद्धांजलि
दानापुर सेना दिवस पर रेजिमेंट के शहीद स्मारक पर शहीदों को दिया गया श्रद्धांजलि
दानापुर।
भारतीय सेना के 74वां सेना दिवस के मौके पर शनिवार को बिहार रेजिमेंट सेंटर के शहीद स्मारक (अमर जवान) पर झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के जीओसेी मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया. मेजर जनरल पुनिया ने कहा कि भारतीय सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने 15 जनवरी 1949 को जनरल फ्रांसिस बुचन से भारतीय सेना की कमान ली थी. मौके पर मेजर जनरल पुनिया ने कहा कि भारतीय सेना के बहादुरी की चर्चा विश्व में है. भारतीय सेना देश व विदेशों में अपनी बाहदुरी का परचम लहराया है. वीर स्मृति पर सैन्य अधिकारी व जवानो ने भी वीर शहीदो को श्रद्धांजलि दी. जवानों ने शहीद स्मारक पर वीर शहीदो को सलामी दी. मौके पर रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर आलोक खुराना , डिप्टी कमांडेट कर्नल देवशीष नाथ, ले कर्नल सुनील कुमार समेत सैन्य अधिकारी,जेसीओ व जवान मौजूद थे।