शराब का सेवन करना पड़ा महंगा,पुलिस ने भेजा जेल
रामगढ़(कैमुर):शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के तेनुआ गाव से एक शराब के नशे में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी रामकल्याण यादव के बताया कि थाना क्षेत्र के तेनुआ गाव के एक शराब के नशे में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।जिसका नाम थाना क्षेत्र के तेनुआ गाव के सिकंदर बिंद के पुत्र अर्जुन बिंद है।वही शराबी को शनिवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।