
आज सांसद कार्यालय मिर्चाईबाड़ी में माननीय सांसद कटिहार श्दुलाल चंद्र गोस्वामी जी द्वारा 65 दिव्यांगों बच्चों वृद्धों को कंबल,जैकेट एवं सहायता राशि दिया गया।

माननीय सांसद महोदय जी ने दिव्यांगो के साथ मकरसक्रांती के शुभ अवसर साथ में भोजन ग्रहण किए।
इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल, जदयू के प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गारोदिया ,जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ,जेडीयू वरिष्ठ नेता मुकेश सिंह , प्रमोद राय ,अमल गोस्वामी,गुणसागर पासवान,मनोज कुशवाहा,चंद्रमोहन सिंह,हृदय उरांव, पम्मी चौधरी, अंकित कुमार,रौशन अग्रवाल, अमित जैन अंकुश बाला जैन,अंगद जैन,जय भारती,अमित साह,आशीष बलिदानी, लडडू सिंह हीरालाल राही,निरंजन पोद्दार,सज्जन राय, रामनारायण चौहान,संजय राय,लालू यादव,आलोक वर्मा,अभिषेक सिंह,मिथुन यादव,उदय सिंह,राहुल राज आदि मौजूद थे।