राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज मकर संक्रान्ति के अवसर पर अपने नई दिल्ली आवास एवं रालोजपा केन्द्रीय कार्यलय के बाहर शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए गरीबों, जरूरतमंदो एवं बेसहारो के बीच कोरोना प्रॉटोकाल का पालन करते हुए कम्बल वितरण किया। कम्बल विरतण में काफी संख्या में दिल्ली में जीवन बसर करने वाले बिहार के भी गरीब एवं मजदूरों के बीच भी पशुपति पारस ने कम्बल वितरित किया। पशुपति पारस ने सभी बिहार वासियों व देश वासियों को मकर संक्रान्ति की शुभकामना देते हुए कहा कि बिहार एवं देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो और सभी के जीवन में खुशी एवं उत्साह बना रहे। पशुपति पारस ने कहा कि पार्टी संस्थापक स्व. राम विलास पासवान के सपनो का बिहार बनाने के संकल्प के साथ उनके दिखाये हुए रास्ते पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी निरंतर आगे बढ़ती रहेगी। कम्बल वितरण कार्यक्रम में रालोजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सर्राफ, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी भी मोजूद थे। इन लोगों ने भी जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरित किया।