खगड़िया में शराब के नशे में तीन युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
खगड़िया :- खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबू बगीचा रोहरी से पुलिस टीन ने गश्ती के क्रम में मंगलवार की रात तीन युवकों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बाबू बगीचा बिंद टोली निवासी बिंदेश्वरी महतो के पुत्र सुधीर महतो, रोहरी निवासी मोहम्मद जावेद के पुत्र मोहम्मद अशफाक और अवधेश मंडल के पुत्र पंकज कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।
वही, गिरफ्तार युवक की चिकित्सीय जांच कराने के उपरांत नशे की पुष्टि हुई। जिसके बाद बुधवार को तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सक्षम न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्से में पूर्ण शराबबंदी कानून प्रभावी होने के बावजूद आए दिन अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले और शराब का सेवन करने वाले लोग उत्पाद पुलिस एवं स्थानीय पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं, जो पूर्ण शराब बंदी कानून पर प्रश्न खड़ा कर रहा है।