चोरो का आतंक जारी
नौबतपुर में इन दिनों चोरो का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।पुलिस एक मामले को सुलझा भी नही पा रहा है कि चोरो द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है। शनिवार की रात चोरों ने एनएच 139 पर स्थित सेल्हौरि गांव के समीप चोरो ने एक गुमटी का ताला तोड़ कर उसमें रखे 1500 सौ रुपया और लगभग 25000 हजार का समान ले कर चम्पत हो गए। उक्त जानकारी दुकानदार को रविवार को सुबह तब हुई जब वह दुकान खोलने के लिये आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है।इस संबंध में महाराजगंज निवासी संजय चौधरी ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि जल्द पुलिस मामले का उद्भेदन कर लेगी।