पटना पुलिस लाइन में आज सुबह से ही हर्षोल्लास का माहौल दिखा कारण था पटना के पूर्व एसएसपी और वर्तमान डीआईजी उपेंद्र शर्मा का विदाई समारोह पटना के पुलिस लाइन में इस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पटना के चहेते एसएसपी उपेंद्र शर्मा को नम आंखों से विदाई दी गई वही इस मौके पर पटना के पूर्व एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि पटना कहीं ना कहीं हमारे दिल में बसता है और मैं कहीं भी रहूं हमारी यादों में पटना का एक अलग जगह है क्राइम के ऊपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पटना में मैं जब तक रहा मैंने पटना में कई तरह के क्राइम केस देखे हैं और उसे डिटेक्ट भी किया है पटना पुलिस के सिपाहियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पटना के पूर्व एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले 2 सालों तक 730 दिन इन्हीं सिपाहियों के साथ काम किया और इन लोगों का योगदान काफी सराहनीय रहा उन्होंने जाते-जाते सभी लोगों से साफ तौर पर कहा कि अपने कार्यकाल में अगर हमसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं अपने शानदार कामों के लिए जाने जाने वाले अपना के अपराधियों में खौफ के नजर से जाने जाने वाले पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा कि आज भावभीनी विदाई समारोह संपन्न की गई