देशपटनाबिहार

जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 3 की हालत गम्भीर; पुलिस जांच में जुटी।

पटना :- जमीनी विवाद में दो गुटों में हुई मारपीट के बाद दोनों तरफ से हुआ पटना के गौरीचक में एफआईआर दर्ज, बात की जाए तो घायल अशोक सिंह अपने घायल बेटे के साथ पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विवाद पूर्व से चला रहा है और विपक्ष के लोगों के द्वारा पुराना वीडियो जारी कर हम लोगों को दोषी ठहराया जा रहा है जबकि सच्चाई यह है कि दीनबंधु और उसके भाई अपने कुछ लोगों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर हम लोगों के घर में घुसकर हम लोगों के साथ मारपीट किया लोहे के रोड और डंडों से जबरदस्त मारपीट की जिसमें हमारा पैर तोड़ दिया गया । हमारे बेटे को काफी जख्मी किया गया । एक बेटा का सर फट गया मैं खुद यहां इलाजरत हूं।

उन्होंने साफ कहा कि उसे दिन दीनबंधु अपने भाई और अपने साथियों के साथ हम लोगों की हत्या के नियत से पहुंचे थे । मारपीट के दौरान गोली फायरिंग भी की गई है जब गांव के लोग इकट्ठा हुए तब दोनों भाई वहां से अपने साथियों के साथ फरार हो गया भगाने के क्रम में दोनों भाइयों ने अपना एक मोटरसाइकिल वहीं छोड़ दिया जिसे थाने से आए पुलिस वाले ने हमारे घर के सामने ही लॉक करके रखा है। इधर इस पूरे मामले पर गौरीचक थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली है , वीडियो सहित मामले की जांच जारी है, विवाद में दोनो पक्ष से लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा की पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *