Breaking Newsपटनाबिहार
गुमशुदा को लेकर पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन।
गुमशुदा को लेकर पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन।
करपी|स्थानीय प्रखंड मुख्यालय थाना क्षेत्र के मुरारी गांव निवासी नरेश दास ने अपने पुत्र के गुमशुदी का मामला दर्ज थाना में करवाया है. पीड़ित ने आवेदन देते हुए कहा कि मेरे 20 वर्षीय पुत्र बिंदु कुमार घर के सामग्री खरीदने के लिए 24/1/ 2022 दिन सोमवार को इमामगंज बाजार गया था. जो आज तक घर वापसी नहीं आया. मैं अपने सगे संबंधियों के घर खोजबीन किया गया लेकिन कहीं भी बिंदु कुमार को पता नहीं चल सका. और अंत में थक हार कर गुमशुदगी का रिपोर्ट दिया गया है.थाना अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदा का मामला पीड़ित ने आवेदन के द्वारा दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि आप भी अपने स्तर से खोज करें हमारी प्रशासन टीम भी अपने स्तर से खोजने का प्रयास करेगी।