Breaking Newsक्राइमपटनाबिहारमुंगेर

कांवरिया पथ पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले डिप्टी चेयरमैन का पुत्र गिरफ्तार,मास्केट बरामद,देखे फोटो।

01लोडेड  पिस्टल,एक देशी कट्टा,खोखा,एक मास्केट हथियार तथा 17 जिंदा कारतूस बरामद।

असरगंज,ग्रामीणों द्वारा सुल्तानगंज के कुछ युवकों द्वारा अवैध हथियार के साथ सादपुर कांवरिया पथ पर अंधाधुंध फायरिंग की सूचना पर पहुंची असरगंज थाना पुलिस ने एक होटल से 5 युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवकों में सुल्तानगंज नगर परिषद के डिप्टी चेयरमैन नीलम देवी के पुत्र अंकित कुमार और बॉडीगार्ड महेश कुमार भी शामिल है।असरगंज थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया की बीती देर रात ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि सुल्तानगंज जिला भागलपुर से दहशत फैलाने के लिए सादपुर कांवरिया पथ पर एक होटल में कुछ युवक रुके हैं। उन्होने कुछ देर कांवरिया पथ पर सादपुर गांव में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की।इसी सूचना के आधार पर पुलीस दल बल के साथ सादपुर कांवरिया पथ पहुंचे।जहां कांवरिया पथ पर कांवरिया की दुकान पर फायरिंग स्थल पर कुछ हथियार की बरामदगी हुई और जिसके बाद होटल में छापेमारी भी की गई।जहां 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया।साथ ही और हथियार की बरामदगी की गई।जिसमे 01लोडेड  पिस्टल,एक देशी कट्टा,खोखा,एक मास्केट हथियार तथा 17 जिंदा कारतूस पांच मोबाईल के साथ युवकों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही एक फोर व्हीलर एक बुलेट 5 मोबाइल एक लाठी को भी बरामद किया गया।उन्होंने कहा की पूछ ताछ के दौरान पता चला की गिरफ्तार एक व्यक्ति अंकित कुमार भागलपुर जिला के सुल्तानगंज शहर के डिप्टी मेयर नीलम देवी के पुत्र है।वहीं दूसरा व्यक्ति के पास से मिले मास्केट के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह हथियार बॉडीगार्ड महेश कुमार का है,जो बांका जिला का शंभूगंज का रहनेवाला है,लेकिन हथियार के कागज की मांग की गई तो उन्होंने कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया है।उन्होंने कहा इस मामले में अंकित कुमार,बॉडीगार्ड महेश कुमार,रूपक कुमार,सुमन कुमार और सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार सुमन कुमार सहरसा जिला का रहने वाला है।उन्होंने कहा कि सभी लोग दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है और सभी के आपराधिक मामले की जांच की जा रही है। इन्हे अभी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

#बिहार जनमत पटना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *