जहरीली शराब का तांडव जारी, न जाने कितनी मौतों पर सरकार की नींद खुलेगी : माले
जहरीली शराब का तांडव जारी, न जाने कितनी मौतों पर सरकार की नींद खुलेगी : माले
बक्सर में जहरीली शराब से मौतों पर माले जांच दल ने किया घटनास्थल का दौरा
माले विधायक अजीत कुमार सिंह पहुंचे घटनास्थल पर
शराब माफिया-राजनेता-प्रशासन गठजोड़ पर कार्रवाई , मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग
मांगें नहीं माने जाने पर गांधी शहादत दिवस पर माले ने प्रतिवाद की घोषणा की
पटना :- भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बक्सर के अमसारी में जहरीली शराब से हुई 6 लोगो की मौतों को बेहद दुखद बताया है और पूछा है कि और कितनी मौतों के बाद सरकार की नींद खुलेगी? शराब माफिया-राजनेता-प्रशासन गठजोड़ की जांच व उसपर कार्रवाई की मांग को लगातार अनसुनी करने का ही नतीजा है कि लगभग हर दिन और हर जिले से जहरीली शराब से दर्दनाक मौतें हो रही हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा-माले के डुमरांव विधायक और इनौस के प्रदेश के सम्मानित अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह अमसारी घटनास्थल पर अविलंब पहुंच गए. माले की एक उच्चस्तरीय जांच टीम भी घटनास्थल पर पहुंची.
डुमरांव विधायक और माले जाँच टीम मृतक के परिजनों से मिली. जांच टीम से लोगो ने बताया कि गाँव के पास स्थित पोखरा पर 8 लोग शराब पिए पाए गए, उसके बाद मौत का सिलसिला रात में शुरू हुआ. अभी 5 लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 2 लोग अस्पताल में इलाजरत हैं और 1 व्यक्ति अभी लापता है .
भाकपा माले जांच टीम ने देखा कि प्रशासन मुसहर टोली के सुखु मुसहर – उम्र 50 वर्ष की लाश को जबरन उठाने की कोशिश कर रही है. माले नेताओं, कार्यकर्त्ताओं व जनता द्वारा लाश को रोके जाने पर प्रशासन के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई. माले ने जिला के वरीय अधिकारियों को बुलाए जाने की मांग की.
उसके बाद भाकपा माले विधायक अजित कुमार की बक्सर डीएम से बात हुई और बक्सर डीएम भी घटना स्थल पर पहुंचे. उसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
भाकपा माले जांच टीम व विधायक अजित कुमार ने मांग की है कि शराब माफिया – राजनेता- प्रशासन गठजोड़ पर सरकार कार्रवाई करे, सभी मृतक परिजनों को 5 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए.
माले विधायक ने कहा कि ये मौतें सरकार की लापरवाही से हुई है और इसके लिए प्रशासन व सरकार दोषी है. जदयू-भाजपा की डबल इंजन सरकार शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है.
भाकपा-माले ने उपरोक्त मांगों को नहीं पूरा करने पर गांधी शहादत दिवस पर 30 जनवरी को प्रतिवाद की घोषणा की है.
जांच टीम में चौगाई प्रखण्ड सचिव बीरेन्द्र सिंह,इनौस नेता धर्मेन्द्र यादव,मीडिया प्रभारी संजय शर्मा , डुमरांव सचिव सुकर राम, नंदन मुखिया रामजी यादव ,रिंकू कुरैशी थे . घटनास्थल पर मौके पर केसठ सचिव ललन प्रसाद , नवानगर सचिव हरेंद्र राम,रवि रंजन सिंह,नीरज कुमार,भदेसर साह इत्यादि माले नेता व दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।