Breaking Newsदेशपटनाबिहार

आयुक्त की अध्यक्षता में चैती छठ और रामनवमी को लेकर बैठक, पटना में दिखेगी कड़ी सुरक्षा; सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

आयुक्त ने अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

पटना :- आयुक्त, पटना प्रमंडल कुमार रवि की अध्यक्षता में चैती छठ और रामनवमी को लेकर बैठक की। जिसमें उन्होंने भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात और सुदृढ़ विधि-व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में कुमार रवि ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-नियंत्रण के मानकों के अनुसार दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही सभी जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पेट्रोलिंग करेंगे और सभी क्षेत्र का जायजा लेंगे। इसके बाद शांति समिति की ससमय बैठक की जाएगी।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियों का जायजा करेंगे। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखा जाएगा। अफवाहों का त्वरित खंडन भी साथ ही साथ किया जाएगा। पूर्व की घटनाओं में शामिल लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। भीड़ की गतिविधियों पर सीसीटीवी से निगरानी कर इस आशय का फ्लेक्स/बैनर जगह-जगह प्रदर्शित किया जाएगा कि आप सीसीटीवी की नजर में हैं।

इस साल रामनवमी का त्योहार 30 मार्च (गुरूवार) को हो रहा है। वहीं चैती छठ का नहाय-खाय 25 मार्च को, खरना 26 मार्च को, पहला अर्घ्य दिनांक 27 मार्च की संध्या में तथा दूसरा अर्घ्य दिनांक 28 मार्च को प्रातः होगा। रमजान का महीना भी इसी बीच शुरू हो रहा है। आयुक्त रवि ने कहा कि इन सब पर्व और त्योहार के मद्देनजर सभी प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित की जाएगी। रामनवमी के जुलूस-मार्ग का सत्यापन कर लें। चैती छठ के लिए अनुपयुक्त एवं खतरनाक घाटों को पब्लिक डोमेन में जारी कर श्रद्धालुओं को सभी सूचना ससमय दिया जायेगा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *