जमींदार का भूअर्जन विभाग पर बड़ा आरोप, नही मिला सड़क में लिए गए जमीन का मुआबजा
नौबतपुर, पटना- एक गरीब किसान के भूअधिग्रहण का मामला सामने आया है जिसमें बताया गया है कि सरकार ने सड़क निर्माण को लेकर जबरन भूअधिग्रहण किया और मुआबजा के नाम पर चक्कड़ कटवा रहा है।
बता दें कि नौबतपुर के पास निजामपुर ग्राम में रामेश्वर ठाकुर नाम के व्यक्ति ने भूअर्जन विभाग के मनमाने रबैइये से बेहद परेशान है। मामले के बारे में बताया कि सरमेरा रोड निर्माण के समय भूअर्जन विभाग ने मेरा कुछ जमीन अधिग्रहण किया और मेरे साथ मेरे चार पटीदार का जमीन भी अधिग्रहण किया गया जिसका उन चारों को मुआबजा दिया गया लेकिन मेरे जमीन का मुआवजा आज तक नही मिला।
अभी मेरे पटीदार बांकी बचे मेरे जमीन को अपने कब्जे में करना चाहता है। पटीदार का कहना है कि आपका जमीन सड़क में गया बाकी बचा जमीन मेरा है। जबकि हमारा साढ़े 31 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कागज के अनुसार है जिसका कागज मेरे पास है।
बता दें कि पीड़ित रामेश्वर ठाकुर ने अनुमंडल पदाधिकारी को 10-12-2021 को आवेदन किया था, और उसके बाद थाने में भी आवेदन किया लेकिन किसी ने गरीब जमीन मालिक की अर्जी नही सुनी।
जमीन मालिक रामेश्वर ठाकुर की मांग है कि भूअर्जन विभाग हमारी जमीन वापस करे या नापी कर के उचित मुआवजा अतिशीघ्र हमको प्रदान करे।